Movie prime

खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा

 
RNE Network नागौर के खींवसर उप चुनाव के समय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक चुनावी सभा मे कहा था कि यदि ये चुनाव भाजपा नहीं जीती तो वे अपनी मूंछें और बाल तिरुपति जाकर कटवा लेंगे। उनका ये बयान खूब चर्चा में रहा। खींवसर उप चुनाव भाजपा जीत गई। खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चाउसी की परिणीति में अब राजधानी जयपुर में मूंछों के होर्डिंग्स लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह के आवास के बाहर व सिविल लाइंस क्षेत्र में कल मूंछों के लगे होर्डिंग्स चर्चा में है। सिविल लाइंस में राजभवन सर्कल, सीएम आवास के बाहर, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के आवास के बाहर और सिविल लाइंस फाटक के पास मूंछों वाले होर्डिंग्स लगे दिखे। उधर, मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने कोई होर्डिंग्स नहीं लगवाए। खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा खींवसर चुनाव जीत, मंत्री की मूंछें बनी चर्चा

FROM AROUND THE WEB