King khan 95 दिन से घर के बाहर बैठे फैन से मिले, फोटो खिंचवाया, युवक बोला-सपना पूरा
Nov 5, 2024, 17:03 IST
- 59वां बर्थ-डे मनाने के बाद घर के बाहर 95 दिन से बैठे फैन से मिले शाहरुख खान
- Jharkhand से आया फैन मिले बगैर जाने को नहीं था तैयार
मामला यह है : शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे मनाया। फैंस ने अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन सबसे खास बधाई झारखंड से आए एक शख्स की थी, जो 95 दिनों से ज्यादा समय से शाहरुख खान के घर "मन्नत" के बाहर उनका इंतजार कर रहा था। वो सब काम छोड़कर मुंबई पहुंचा और और शाहरुख से मिलने के लिए तीन महीने से अधिक समय तक इंतजार किया। इस दौरान वह सुपर स्टार के घर के आगे कार में ही सोया।
आखिर शाहरुख से हो गई मुलाकात : आखिरकार उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हो गई। इस मुलाकात की एक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें फैन को सुपरस्टार से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है।

