कम भीड़ देख किरोड़ीलाल मीणा गुस्साए, बिना भाषण दिये लौटे
Apr 16, 2024, 12:47 IST
RNE, STATE BUREAU . राज्य सरकार के मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता बस्सी की सभा मे कम भीड़ देखकर गुस्से में आ गये और बिना भाषण दिये ही वहां से लौट गये। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बहुत खरी खोटी सुनाई। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बस्सी के बासखोरी गांव में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा सभा स्थल से बिना भाषण दिए लौट गये। पांडाल में काफी कुर्सियां खाली थी।
कम भीड़ देखकर वे उखड़ गये और पार्टी पदाधिकारियों पर गुस्सा हो गये। कहा कि आप मेरी बेइज्जती कर रहे हो। किरोड़ी ने माइक संभाला और बोले - यही मेरा भाषण है। चले जाओ अपने अपने घर। मोदी जी को फोन करके बोल दूंगा।




