दो महीने बाद भी मंत्री किरोड़ी के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं ले पाई भजन सरकार
** केबिनेट बैठक में शामिल नहीं
** 2 महीनें में भी निर्णय नहीं
RNE, Network
कृषि मंत्री व राज्य के दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा का पेच अभी तक भी भजनलाल सरकार में फंसा हुआ है। अभी तक भी उनके इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। कल ये मुद्दा फिर उभरा।
कल जयपुर में हुई भजनलाल शर्मा केबिनेट की बैठक में मीणा शामिल नहीं हुए जबकि अभी तक उनका इस्तीफा भी स्वीकार नहीं हुआ है। मीणा इस्तीफा देने के बाद से सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ चुके हैं और अपने ऑफिस भी नहीं जाते हैं। सार्वजनिक रूप से वे अनेक बार खुद के इस्तीफे पर कायम रहने के बयान भी दे चुके हैं। किरोड़ीलाल मीणा ने दो महीनें पहले इस्तीफा दे दिया था।
पिछले कुछ दिनों से उनके फिर से मंत्री पद संभालने की चर्चाएं भी चल रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी उनके पदभार फिर से ग्रहण करने की बात कही थी। पर सीएम अभी तक भी उनके इस्तीफे पर निर्णय नहीं कर सके हैं। इस स्थिति में वे अब भी केबिनेट का हिस्सा है, मगर वे कल की कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए।