Skip to main content

जानिए रेलवे द्वारा ऑनलाइन दी जा रही सेवाओं के बारे में

  • रेलवे अब टिकट के साथ साथ जुर्माना भी ऑनलाइन लेगा

आरएनई, बीकानेर।

भारतीय रेलवे 1 अप्रैल से सभी तरह के दंड सहित अन्य सुविधाओं का भुगतान ऑनलाइन लेगा। अब तक ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट पकड़े जाने या अन्य अपराध पर जुर्माना राशि नकद देनी होती थी। अब यात्री ऑनलाइन जमा करा सकेंगे।
इसके लिए रतलाम रेल मंडल सहित पूरे देश मे तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम को काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट सुविधा शुरू करने को कहा है।क्रिस ने देश के 8500 टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड रिडीम डिवाइस तैयार किया है। हर काउंटर पर एक क्यूआर कोड लगेगा। यात्री रिजर्वेशन या जनरल टिकट का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे।