Skip to main content

Kolayat : 90 कंटेनर क्ले एक्सपोर्ट, हर महीने ऐसी सात गाड़ियां जाएगी

  • कॉनकॉर माध्यम से होगा निर्यात बढ़ेगा रेल-राजस्व

RNE Kolayat-Bikaner.

बीकानेर रेल मंडल की कोलायत साइडिंग से निर्यात का शुभारंभ किया गया। अब कोलायत से विदेशों तक चाइना क्ले आदि का निर्यात कॉनकॉर (कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) के माध्यम से किया जा सकेगा। 

महाप्रबंधक कॉनकॉर, विजय सिंह मीणा एवं मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर डॉ. आशीष कुमार के संयुक्त निर्देशन में कोलायत साइडिंग पर निर्यात का शुभारंभ किया गया।

हर महीने इतना निर्यात :

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर के अनुसार इस (कोलायत) साइडिंग से 90 कंटेनर चाइना क्ले से भरकर आज NFR के कटिहार मंडल (इंडियन कस्टम यार्ड)को रवाना किये गए हैं। प्रत्येक रैक में लगभग 67 टन माल का लदान किया गया है। कोलायत साइडिंग से 90 कंटेनर चाइना क्ले से भरकर हर माह लगभग 7 गाड़ियां निर्यात की जाएंगी।

चाइना क्ले के निर्यात से बीकानेर रेल मंडल का राजस्व बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि चाइना क्ले भवन निर्माण, टाइल्स एवं चीनी मिट्टी से बर्तन आदि को बनाने में प्रयुक्त होती है।

ये रहे मौजूद :

निर्यात की शुभारंभ में महाप्रबंधक (कॉनकॉर) विजय मीणा, मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश सहित रेलवे के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।