Skip to main content

Kolayat : तंवरवाला के भंवराराम की ढाणी में आग, अनाज, गहने, पैसे सब स्वाहा

RNE Kolayat.

जीतोड़ मेहनत से उपजाया धान और पाई-पाई जुटाकर बेटियों के लिए बनाए गहने जब आंखों के सामने स्वाहा हो जाए किसान के दिल पर क्या बीतती है यह खुद उस पीड़ित के सिवा कोई नहीं समझ सकता।

 

कुछ ऐसा ही हाल 

कोलायत क्षेत्र के 5 TWM तंवरवाला निवासी भंवराराम पुत्र गेम्परराम देवासी का हुआ है। रविवार रात अचानक उसकी ढाणी में लगी आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि सब कुछ खत्म हो गया।

गांव के हनुमानराम का कहना आग की लपटें दिखते ही गांववाले ढाणी की ओर पहुंचे। जेसीबी, ट्रैक्टर के जरिए राहत की कोशिश की। जितना संभव हो सका पानी भी डाला लेकिन आग इतनी तेज भड़की कि कुछ ही देर सब खाक हो गया।

 

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग में गेहूं, ग्वार से भरी बोरियों के साथ ही दो बेटियों के गहने, कपड़े, रुपए तक जल गए।

गांववासियों ने इस बात पर रोष जताया कि संकट की ऐसी घड़ी में कोई सहायता का हाथ समय रहते नहीं मिलता। आस-पास कहीं फायर ब्रिगेड नहीं है। पुलिस, आपदाकर्मियों तक सूचना पहुंचने तक सब कुछ खत्म हो जाता है। घटना पर रोष जताते हुए तत्काल राहत मुहैया करवाने की मांग भी उठाई है।