Skip to main content

छात्रसंघ चुनाव की मांग: चुनाव करवाने की मांग पर अड़े एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा जिलेभर में कर रहे आंदोलन

RNE, Kolayat.

बीकानेर जिले के कोलायत ब्लॉक मुख्यालय सरकारी कॉलेज में सोमवार को पढ़ाई या क्लासेज की जगह छात्रों का गुस्सा दिखा। छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग पर आंदोलित स्टूडेंट्स ने कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। हाथ में तख्तियां थाम ली और ‘चुनाव करवाओ’ नारे लगवाये।

एनएसयूआई के नेता श्रीकृष्ण गोदारा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में छात्र नेताआंे ने कहा, कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव होना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। लोकतंत्र में चुनावी राजनीति की इस पहली सीढ़ी पर कदम रखने से रोकने का मतलब यह है कि सरकार युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सबसे अहम कड़ी चुनाव के प्रति युवाओं की समझ विकसित होने से रोक रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा ने कहा, समूचे बीकानेर जिले के छात्रों ने सरकार को संदेश दिया है कि वे चुनाव चाहते हैं। इसी तरह प्रदेशभर से यही आवाज उठ रही है। ऐसे में सरकार ने यह आवाज अनसुनी की तो इसके परिणाम भुगतने होंगे। सोमवार को कोलायत में प्रदर्शन करने वालों में मोहित सैन, महेन्द्र कांटिया, राहुल सैन, इंसाफ खान, राजेश दीपक दर्जी आदि छात्र नेता मौजूद रहे।