Kolayat : चारणवाला में GSS स्वीकृत होने पर खुशियां विधायक भाटी का आभार जताया
RNE Kolayat.
कोलायत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारणवाला में शुक्रवार को ग्रामीणों ने खुशी मनाई, मिठाई बांटी और एमएलए अंशुमानसिंह भाटी का आभार माना।
दरअसल चरणवाला गांव में 33/11 KV GSS स्वीकृत हुआ है। विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने जहां इसके लिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार माना वहीं ग्रामीणों ने इसे विधायक के प्रयास से मिली उपलब्धि कहा।
विधायक भाटी ने बताया कि श्री कोलायत विधानसभा में विभिन्न गांवो में विद्युत आपूर्ति के लिए जन भावनाओं को सर्वोच्च रखते हुए पाँच जीएसएस पूर्व में स्वीकृत किए गए। आज गांव चारणवाला में स्वीकृति हुई और अन्य गाँवो में भी आवश्यकतानुसार स्वीकृति के लिए भी प्रयासरत हूँ।
आने वाले समय में श्री कोलायत में विधुत आपूर्ति की अव्यवस्था को पूर्णत नियंत्रित कर निर्बाध आपूर्ति ग्रामीणों को मिलेगी। गाँव चारणवाला में जीएसएस स्वीकृति पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को मुँह मीठा खिलाकर ख़ुशी का इजहार करते हुए श्री कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आभार जताया।