Kolayat MLA Anshuman singh bhati के प्रयास, 01 लाख पोल लगने शुरू, कोई घर अंधेरे में नहीं रहेगा राहुल हर्ष
RNE Kolayat.
कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी खबर है कि आजादी के 77 साल बाद इस इलाके के लिए एक ऐसी योजना आई है जिससे हर घर में बिजली का बल्ब जल उठेगा। यहां घर से मतलब वे ढाणियां भी है जो खेत में बनी है और लोग गांव से दूर इनमें रहते हैं। इसके लिए लगभग एक लाख बिजली के खंबे लगेंगे। पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा।
इन सब पर खर्च होंगे लगभग 60 करोड़ रुपए। यह पूरा काम होगा रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्युशन सेक्टर स्कीम (RDSS) से।
शुरू हुआ काम :
इतना पैसा लगाकर इतना बड़ा काम हो सकता है? समान्यतया सरकारी घोषणाओं पर यह सवाल उठता है। इस बार भी उठा लेकिन इसका जवाब कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने दिया है। बयान से नहीं बल्कि काम शुरू करवाकर। MLA अंशुमानसिंह भाटी ने बताया कि भाटियों की ढाणी ग्राउंड जीरो पर काम शुरू हो चुका है। दरअसल इस योजना को कोलायत विधानसभा इलाके में बड़े पैमाने पर लागू करवाने के MLA अंशुमानसिंह भाटी जीतोड़ कोशिश कर रहे थे। इसका नतीजा भी अब मिल रहा है।
विधायक भाटी का कहना है, लगातार प्रयास के बाद कल 13 नवम्बर 24 को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कोलायत विधानसभा क्षेत्र के भारत-पाक सीमा स्थित भाटियों की ढाणी क्षेत्र से कार्य का शुभारंभ हो गया।
भाटी ने कहा, आने वाले समय में कोलायत के किसी गाँव की कोई ढाणी लाईट कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगी । क्षेत्र में सभी शेष गैर-विद्युतीकृत घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान करके सभी को सुचारू व निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना ही मेरा लक्ष्य है जिसे आम अवाम की ताकत के बूते पूरा किया जाएगा।
जानिए क्या है RDSS Scheme :
Revamped Distribution Sector Scheme (RDSS) भारत सरकार द्वारा विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए शुरू की गई एक योजना है। यह योजना 2021 में 100 करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू की गई थी। पांच वर्षों की अवधि में 3,03,758 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।