Movie prime

kolayat news : पांच दिन बाद फिर से कोहरे की आगोश में कोलायत, विजिबिलिटी 50 मीटर

 

राहुल हर्ष, कोलायत।

पांच दिन राहत के बाद कोलायत एक बार फिर कोहरे में डूब गया। सुबह लगभग 11 बजे तक इतना कोहरा कि 50 मीटर दूर तो कुछ भी दिखाई नहीं दिया।

https://youtube.com/shorts/3CSisB7jkq0?si=dtH4j0VI5QoyBpD0

नजदीक के भवन- रास्ते भी धुंधला गए। सुबह 08 बजे तक तो हालात यह हो गए कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग स्टेशन का भवन और बोर्ड तक नहीं देख पा रहे थे। ट्रेन के आने की आवाज तो हॉर्न के जरिए सुनाई दे रही थी लेकिन बहुत नजदीक आने के बाद भी सिर्फ लाइट ही दिख रही थी।

लगभग 1 बजे जब कोहरा छंटने लगा तो हवा चल पड़ी। लोगों ने फिर ठिठुरन महसूस की। दिन में भी जगह-जगह अलाव जल उठे। एक बार फिर सर्द हवाओ ने ग्रामीणों को कैद कर दिया। सर्दी के कारण ग्रामीणों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

मंगलवार रात से ठंडी हवाओ के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को कोहरे का अनुमान लगा लिया था। बुधवार सुबह सर्दी व कोहरे का आलम यह रहा कि सुबह 11 बजे तक लोग घरो में ही बैठे रहे, बाजार में व्यापारी हीटर और अलाव के सहारे सर्दी से बचते दिखे। वही दूसरी और कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है। किसानो का कहना है कि कोहरे से फ़सल को काफी फायदा होगा।