Kolayat : एसपी कावेन्द्रसिंह सागर अचानक थाने पहुंचे, दो महिलाओं की डेस्क और काम देख शाबासी दी
RNE Kolayat.
बीकानेर के नवनियुक्त एसपी कावेन्द्रसिंह सागर इन दिनों जिलेभर में कानून-व्यवस्था और थानों के हालात देखने अचानक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी शुक्रवार को कोलायत थाना पहुंच गये। यहां निरीक्षण करने के साथ ही अपराध रिकॉर्ड, पुलिस की कार्रवाई, रिकॉर्ड मेंटेन, अपराध रोकने के लिये हो रही कार्रवाई आदि का ब्यौरा लिया। संतुष्टि जताई।
इस बीच एक डेस्क पर दो बगैर वर्दी वाली महिलाओं को देखकर उस तरफ गौर किया। जाकर देखा तो पता चला कि यह महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र (एमएसएसके) डेस्क है।
एसपी कावेन्द्र ने यहां मौजूद महिलाओं से डेस्क की गतिविधियां पूछी। ऐसे में लीगल काउंसलर एडवोकेट विजयलक्ष्मी व्यास और सोशल काउंसलर संगीता पुरोहित ने उन्हें बताया कि वे थाने में आने वाली महिलाओं की जहां काउंसलिंग और कानूनी मदद करती हैं वहीं आस-पास के स्कूलों में जाकर छात्राओं को भी कानूनी अधिकारों की जानकारी देती है।
इन दोनों काउंसलर ने अब तक किये गये काम की जानकारी दी। ऐसे में एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने उनके काम की सराहना करते हुए बाकायदा वहां रखे रजिस्टर में अपने हाथ से प्रशंसा-नोट भी लिखा।
दरअसल प्रदेश के थानों में एमएसएसके डेस्क चालू की गई है। इनमें काउंसलर्स की नियुक्ति भी की गई है मगर अधिकांश थानों में ऐसी डेस्क या तो कागजों में चल रही है या काउंसलर कभी-कभार ही थानों में डेस्क पर पहुंचती है। कई थानों में काउंसलर भी खुद को असहज महसूस करती हैं। इससे इतर कोलायत थाना की दोनों महिला काउंसलर ने पुलिस स्टाफ के सहयोगपूर्ण एवं सद्भावी व्यवहार की तारीफ की।