Skip to main content

Kota : 9वीं के 2 स्टूडेंट ने 8वीं के स्टूडेंट को चाकू मारा, हॉस्पिटल में भर्ती

RNE Network.

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों के बीच हथियारों से हमले का सिलसिला थम नहीं रहा है। उदयपुर की घटना में जहां एक स्टूडेंट की जान चली और जबर्दस्त बवाल हुआ वहीं बीते सप्ताह श्रीगंगानगर के स्कूल में 13 साल का बच्चा पिस्टल लेकर पहुंच गया।

आज ताजा घटनाक्रम कोटा में हुआ है जहां 9वीं कक्षा के दो छत्रों ने 8वीं के एक छात्र के पेट में चाकू से वार कर दिया। घायल स्टूडेंट को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

घटना कोटा के किशोरपुरा थाना इलाके में अन्नपूर्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। पुलिस हमलावर दोनों स्टूडेंट से पूछताछ कर रही है। वहीं घायल का भी बयान लिया गया है।

हमलावर ज्योमेट्री के परकार या चाकू से! 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर स्टूडेंट ने पुलिस को बताया है कि आपसी झगड़े के बाद उन्होंने ज्योमेट्री में आने वाले प्रकार से हमला किया था। वहीं घायल छात्र चाकू की बात कह रहा है। डीएसपी राजेश टेलर का कहना है कि जांच कर रहे है कि किससे हमला किया गया है।

छात्रा से छेड़खानी पर हुई लड़ाई : 

घायल 8वीं के छात्र ने पुलिस को बताया कि नवीं का छात्र हमारी क्लास की छात्रा को गाली दे रहा था। छात्रा ने उसे बताया तो वह बात करने गया था। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद उस पर चाकू से हमला किया।