Skip to main content

Kota : ऑफिस में चल रही पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत!

RNE Bikaner.

राजस्थान के कोटा से एक हैरान करने वाली दुखद खबर सामने आई है। यहाँ एक ऑफिस में चल रही पति की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल पत्नी की बैठे-बैठे मौत हो गई। विशेष बात यह है कि पति ने अपनी पत्नी को अधिक समय और साथ देने के लिए समय से पहले रिटायरमेंट (VRS) लिया था।

मामला यह है : 

दरअसल देवेंद्र संदल नामक शख्स सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर थे। उन्होंने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही 24 दिसंबर को वीआरएस लिया। सहयोगियों ने पार्टी की व्यवस्था की थी।पति देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका भी ऑफिस पहुंची थी।

अक्सर बीमार रहने वाली टीना काफी खुश थी। उसे उम्मीद बंधी थी कि अब ऑफिस छोड़कर देवेंद्र उनके साथ समय बिताएंगे। अफसोस, इसके कुछ ही पल बाद टीना बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गई। उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।