Skip to main content

Bikaner : कर्नल चौहान ने प्रोत्साहित किया, आचार्य, जोशी, शर्मा ने निर्णायक बन परखा

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का समापन

RNE Bikaner.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में चल रहे संकुल स्तरीय दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व का समापन मंगलवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल विष्णु चौहान थे।

लेफ्टिनेंट कर्नल विष्णु चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढावा देते है । उन्होने शानदार प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना की । प्राचार्य महिपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को थिएटर ,कलाकृति प्रदर्शन और परंपरागत शैली में कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

रंगकर्मी व साहित्यकार मधु आचार्य, पत्रकार लेखक श्री हरीश बी शर्मा और डूंगर कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर बृज रतन जोशी ने निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई । कला प्रदर्शन में डॉ सुरेन्द्र पाल मेघ ,डॉ राकेश कुमार किराड़ू और रफीक अहमद जज रहे।

अपने उदबोधन में मधु आचार्य ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को परिपुष्ट करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है जो सराहनीय है । इससे पूर्व विद्यार्थियों ने देश प्रेम ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ जैसे भावों को दर्शाती लघु नाटकों को परंपरागत शैली में प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर दो दिनों में सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

उप प्राचार्य कमला ने बताया कि समूह नृत्य में पीएम श्री कें वी क्रमांक दो बीकानेर, समूह गीत में पीएम श्री केंवि क्रमांक-एक बीकानेर, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय झुंझुनू और परियोजना कार्य प्रदर्शन में केवि क्रमांक बीकानेर प्रथम रहा । इसी प्रकार नृत्य में केंवी क्रमांक 3 नाल और थिएटर में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चूरू प्रथम रहे।

पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक बीकानेर और संगीत वादन में केंद्रीय विद्यालय सीकर प्रथम रहे।दृश्य कला और संगीत गायन में के वी क्रमांक एक बीकानेर प्रथम रहे। चयनित विद्यार्थी उदयपुर में होने वाले राज्य स्तर के समारोह में भाग लेंगे । संयोजक संतोष कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।