Skip to main content

डीलर का कहना आधार सीडिंग का काम विभाग का, दस्तावेज भेजें लेकिन अपडेट नहीं हुए

आरएनई न्यूज कोलायत

उचित मूल्य की दुकान पर मिलने वाले राशन के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे है। कारण राशन कार्ड में केवाईसी नहीं होना। उचित मूल्य दुकानदारों ने कहा कि विभाग के आदेश के अनुसार राशन कार्ड में अंकित सभी नामों की केवाईसी नहीं होने तक राशन नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर जब जिला रसद अधिकारी भांगूराम महेला से बात कि तो उन्होंने भी केन्द्र व सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शत प्रतिशत केवाईसी के बाद ही राशन देने की बात कही।

कोलायत में करीब 15 प्रतिशत लोगो का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण केवाईसी नहीं हो रही है जिससे राशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार में किसी की मृत्यु , शादी होने के बाद उनका नाम हटाने तथा बच्चों के अपडेटेड आधार कार्ड नहीं है। कोलायत में केवल पोस्ट ऑफिस में आधार अपडेशन का काम किया जाता है। अधिक भीड के कारण उसमें भी 25 से 30 तारीख तक क्रमवार आधार अपडेट की तारीख दी गई है।

ग्रामीणों ने विभाग से राशन कार्ड में जितने लोगो की केवाईसी हो चुकी है उनका राशन उपलब्ध देने की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में जब कोलायत के राशन डीलर से बात करने पर उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग, नाम कटवाने व जोडने के लिए दस्तावेज उच्चाधिकारियों को भेजे जाते है, परंतु कुछ दिनो से जिला स्तर से कोई अपडेट नहीं हो रहा है।

उधर डीएसओ भांगूराम महेला ने कहा कि आधार सीडिंग का काम निरंतर चल रहा है। ग्रामीण जानबुझकर आधार सीडिंग नही करवा रहे है। वैसे भी केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट के भी यही आदेश है। 30 जून तक केवाईसी करवाने के बाद ग्रामीणों को राशन मुहैया करवा दिया जाएगा।

ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं हो रहा काम
खाद्य सामग्री एक महत्वपूर्ण व आमजन से जुडा विभाग है। विभाग द्वारा इन्सपेक्टर स्तर की नियुक्ति उपखंड स्तर पर है लेकिन कार्यालय नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अपनी शिकायत व काम को लेकर कहां जाएग उन्हें समझ नहीं आता। केवाईसी अपडेशन के लिए आधार सीडिंग काम के लिए भी ग्रामीणों को राशन डीलर के भरोसे रहना पडता है, जबकि इतने महत्वपूर्ण कार्य के लिए ब्लॉक स्तर पर कोई शिविर तक नहीं लगाया गया है।