Skip to main content

Australia : भरी संसद में इस सांसद ने जूते में बीयर क्यों पी!

  • “Shoey” का प्रदर्शन कर काईल मैकगिन की पॉलिटिकल कैरियर से विदाई

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇

RNE World, Australia.

संसद में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हो गया जब एक सांसद ने भाषण देते हुए अचानक जूता निकाला। उसमें बीयर भरी और पी गया। देखने वाले हैरान होने के साथ ही हल्ला मचाने लगे।

घटना पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की संसद की है। यह हरकत करने वाले शख्स का नाम काईल मैकगिन है। काईल ने यह अजीबोगरीब प्रदर्शन अपने राजनीतिक करियर के विदाई भाषण के दौरान किया।

Shoey कहते हैं इसे :

दरसअल काईल ने जूते में शराब पीने का जो प्रदर्शन किया उसे शुई़ (Shoey)कहते हैं। उन्होंने ऐसा करने का कारण भी बताया। कहा, मैं अपने मतदाताओं के बीच इसी काम के लिए जाना जाता हूं। मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि यह संदेश जाएं कि संसद में सामान्य लोग जीतकर पहुंच सकते हैं। आस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में शुई को जश्न मानने का तरीका मानते हैं।