लैब टैक्नीशियन प्रयोगात्मक रूप से समृद्ध होकर अधिकाधिक सेवा का संकल्प लें: व्यास
RNE, BIKANER .
बीकनेर के एसपी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब टैक्नीशियन डे मनाया गया। इस मौके पर प्रयोगशाला तकनीक के जनक जकारिस जॉनसन को याद किया गया।
अखिल राजस्थान चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ एवं अधीनस्थ महासंघ मेडिकल कॉलेज शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लैब टैक्नीशियन संवर्ग के छात्र-छात्राओं ने इस दिन के महत्व को जाना।
जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने इस मौके पर प्रयोगशाला तकनीक के जनक जकारिस जॉनसन के बारे में बताया। लैब टैक्नीशियन फील्ड में कैरियर बनाने आए स्टूडेंट्स से कहा, यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें कार्यसंतुष्टि के साथ ही सेवा का अवसर भी मिलता है। ऐसे में अपने काम को और ज्यादा प्रयोगात्मक करते हुए सेवा का संकल्प लें।
प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश अहमद के संचालन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरेलाल मीणा ने की। इस मौके पर जगदीश शर्मा, अजय शर्मा, अनुज गौतम, मुकेश गुप्ता, धर्मपाल बिश्नोई, ममता चौहान, श्रीराम उपाध्याय, श्रवण पंचारिया, राजेन्द्र नाथ, श्वेता व्यास आदि ने भागीदारी निभाई।