Ladnu : फ्रेंच कट दाढ़ी, रंग सांवला, उम्र लगभग 35, ओवरब्रिज के नीचे मिला शव
RNE, Bikaner.
लाडनूं यहां रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर यहां राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है। शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है, पुलिस पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस शव के बारे में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी पर्वत सिंह एएसआई को जानकारी मिली, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और आसपास में पूछताछ की, लेकिन कोई पता नहीं लग पाया।
यह शव तिरपाल मार्केट से आगे पुलिया के पास पाया गया। इस अज्ञात शव के व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष के आसपास है। इस शख्स के हुलिया में फ्रेंच कट दाढ़ी व मूंछ है, रंग काला, पैरों में काले रंग के स्पोर्ट्स जूते, जिनका तला सफेद है और हाथ में मौली व गले में मणियों की माला पहनी हुई है।
इस मृतक ने ब्राउन कलर की स्वेटर और ग्रे कलर की शर्ट पहन रखी है, सिर पर एक नीली टोपी पहन रखी है, नीचे एक काले व नीले रंग का कच्छा पहन रखा है। मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नजर नहीं आ रही। मृतक के कच्छे की जेब से जर्दे की पुड़िया और चूना मिला है। अन्य पहचान सम्बन्धी कोई डोक्युमेंट, सबूत आदि नहीं पाए गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इस मृतक व्यक्ति के बारे में सभी पुलिस थानों को सूचना भेजी और फोटो सहित सूचना जारी की है, ताकि किसी गुमशुदगी रिपोर्ट या अन्य पहचान हो सके।