Skip to main content

लखावत का संकल्प : कपिल सरोवर का कायाकल्प करवाकर ही यहां सम्मान लूंगा

RNE NETWORK

कपिल सरोवर की कायाकल्प का संकल्प लेकर मंगलवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत मंगलवार अलसुबह 7.30 बजे कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर पहुंचे। उनके साथ कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, भाजपा के पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी भी मौजूद थे। लखावत ने एसडीएम राजेश कुमार नायक, राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर तथा स्थानीय मौजिज ग्रामीणों से कपिल सरोवर पर करवाएं जाने वाले कार्यो की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की।


मुख्य घाट पर पहुंचे लखावत ने कहा कि कपिल सरोवर धार्मिक आस्था का केन्द्र बिन्दु के साथ साथ देश की पौराणिक धरोहर है, इसके विकास के लिए मैं संकल्पबद्ध हूं। लखावत ने एसडीएम, तहसीलदार से कपिल सरोवर के कैचमेन्ट एरिए, आबादी भूमि, आस-पास के क्षेत्र के बारे में विस्तार से बिन्दुवार रिपोर्ट ली। साथ ही सरोवर परिसर का क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट ली। इस दौरान सरपंच एसोशिएन चैयरमैन जयसिंह हाडलां, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह, चक बंधा नंबर एक सरपंच गज्जेसिंह, कोलायत सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार, खिन्दासर के पूर्व सरपंच प्रभात सिंह भाटी, जेठू सिंह राठौड, दुर्गाप्रसाद गहलोत, बलदेव गहलोत आदि मौजूद थे।

पानी-चाय नहीं पिया, सम्मान भी नहीं स्वीकारा

मंगलवार सुबह अध्यक्ष लखावत कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर पहुंचे उनकी अगवानी करने विधायक अंशुमान सिंह भाटी, भाजपा के पूर्व जिला शहर अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी सहित आमजन पहुंचे। बैठने के बाद जैसे ही उनके सम्मान की बात की तो उन्होंने कहा कि मैं ना तो किसी प्रकार का सम्मान स्वीकार करूंगा ना ही पानी या चाय पीयूंगा। यह किसी की भावना को आहत करने के लिए नहीं वरन मेरा संकल्प है कि जब तक मैं इस धरोहर का सोन्दर्यीकरण नहीं करवाउ मैं जल भी नहीं पीयूंगा।

जल्द दिखेंगे सरकार के प्रयास विधायक भाटी

क्षेत्रिय विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार देश की धरोहर को संजोकर रखने में विश्वास रखती है। उन्होंने आमजन से कहा कि अगले 5 साल में कपिल सरोवर बीकानेर जिले में पर्यटन की दृष्टि से अपनी अलग छवि में सामने आएगा। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बजट, संसाधन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। यह केवल एक वादा नहीं बल्कि मेरा संकल्प है।

एक माह में बनेगी डीपीआर यह काम होंगे

कपिल सरोवर क्षेत्र में पैनोरमा तैयार किया जाएगा। जिसमें महर्षि कपिल मुनि की जीवनी, उनके सांख्य दर्शन के ज्ञान, इतिहास आदि के बारे में विस्तार से उल्लेख होगा। इसके अलावा कोलायत से टेचरी फांटा तक 7 मीटर चौडी रोड, कपिल सरोवर को हैरिटेज लूक देने, लाईट, बैठने की व्यवस्था, मंदिरों की मरम्मत, सेल्फी पॉइन्ट, महेन्द्र सिंह सर्किल का निर्माण आदि कार्य होंगे। इसके लिए एक माह में डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है। जिससे जल्द से जल्द बजट लेकर कार्य शुरू किया जा सके।