
लालू के घर आई खुशियां, तेजस्वी दूसरी बार बने बाप
RNE, NETWORK.
आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर खुशी की किलकारी गूंजी है। पिछले काफी दिनों से लालू परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है और तनाव में है। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के प्रकरण के बीच लालू परिवार में यह खुशखबरी आई है।
लालू के बेटे व बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने है। उनकी पत्नी राजश्री ने एक पुत्र को जन्म दिया है। पहले तेजस्वी के एक पुत्री है।
पोता होने पर लालू यादव परिवार तुरंत कोलकाता पहुंचा। वहीं के अस्पताल में लालू के पोता हुआ है। बेटे की तस्वीर खुद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।