Movie prime

आवेदन में संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे

 
आरएनई, बीकानेर।  रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर के तत्वावधान में होने वाली सहायक लोको पायलट परीक्षा के लिए आवेदन में रही त्रुटियों में गुरुवार तक संशोधन किया जा सकेगा। ये संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे। जानकारी के अनुसार परीक्षा सम्भवतः मार्च महीने में होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे में 218 पद है, जबकि देश भर में 5000 पदों पर परीक्षा ली जानी है। आवेदन में संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे आवेदन में संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे आवेदन में संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे आवेदन में संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे आवेदन में संशोधन ऑनलाइन सशुल्क होंगे