Skip to main content

किसानों के बच्चों पर भी लाठियां बरसा रहे है (देखें वीडियो)

  • हॉस्पिटल गए मेघवाल, घायलों का हालचाल जाना, कहा – भजनलाल सरकार दोषी अफसरों पर कार्रवाई करें

RNE, BIKANER .

बीकानेर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की सूचना के बाद कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल अपने सभी कार्यक्रम छोड़ प्रचार के बीच से बीकानेर पहुंचे। हॉस्पिटल जाकर घायलों से मिले। बिश्नोई धर्मशाला स्थित मुख्य कार्यालय में नेताओं-पदाधिकारियों से बात की।


‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ से बातचीत में भजनलाल सरकार को सख्त चेतावनी दी, यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल को चेावनी है कि दोषी अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करें नहीं तो पूरे प्रदेश में किसानों के बेटों पर बर्बर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

गोविंदराम मेघवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, दिल्ली बॉर्डर पर सरकार किसानों पर गोलियां चला रही हैं। वहां कई किसान शहीद हो गए। यहां राजस्थान में किसानों के बच्चे अपने जायज मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके सिर पर इस तरह डंडे मार रहे हैं मानों द्वेषतापूर्वक जान लेना चाहते हैं।

मैं हॉस्पिटल गया और घायल बच्चों के घाव देखकर सन्न रह गया। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर किसानों और उनके बच्चों से इतनी नफरत क्यों करती है भाजपा सरकार।

गोविंदराम ने सीधा आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सीधे तौर पर जाटों से घृणा करती है। जहां भी किसान-जाट नेता या उनके बच्चे सड़क पर अपनी मांग लेकर आते हैं उन पर जुल्म ढहाना शुरू कर देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया एक युवक को बंदूक के कुंदोें से पसलियों में पीटा गया और डूंगर कॉलेज के एनएसयूआई अध्यक्ष के सिर में लाठी से वार किया।

मामला क्या है :

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की अगुवाई में बीकानेर कलेक्ट्रेट पर पांच सूत्री मांग-पत्र के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता बैरिकेड्स तोड़ कलेक्टर से मिलने के लिए जाने लगे। पुलिस ने रोका तो धक्कामुक्की हुई। इस धक्कामुक्की में कई गिर गये। कुछ ने पुलिस के डंडे छीनने के प्रयास भी किये। ऐसे में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कांग्रेस के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने भी इस घटना की निंदा की है। कहा है किसान वर्ग के युवाओं पर अत्याचार सहन नहीं करेंगे। चुनाव में इसका हिसाब चुकता करेंगे।