कालूराम का सवाल,मंत्री गहलोत का जवाब, सदन में ठहाके और देवनानी की चुटकी
- प्रश्न विधानसभा में पूछा, जवाब मंत्री घर जाकर देंगे!
- एमएलए कालूराम-मंत्री अविनाश गहलोत का चुटीला सवाल-जवाब
RNE, NETWORK.
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल में मंत्री ने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया कि प्रश्न पूछने वाले विधायक से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक के चेहरे पर मुस्कान फैल गई। सदन में ठहाके लगे और विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी चुटकी ली।
दरअसल डग के विधायक कालूराम दिव्यांगजनों को मिलने वाली स्कूली और पेंशन से जुड़ा तारांकित सवाल विधानसभा में उठाया। सवाल के लिखित जवाब को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सदन में पढ़ा। इस पर सप्लीमेंट्री प्रश्न करते हुए विधायक कालूराम ने झालावाड़ में स्कूटी से वंचितों, पात्रो आदि की सूची मांगी।
जवाब के दौरान एक मौका ऐसा आ गया कि मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा दिया ‘आप जो जानकारी मांगेंगे, मै। आपके घर आकर दे दूंगा।’
जवाब सुन विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी हंस पड़े, बोले-इतना प्रेम संबंध हो रहा है मंत्री और एमएलए के बीच में और क्या चाहिये!
इस बीच इसी प्रश्न में हस्तक्षेप करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी पूरक प्रश्न किया। जूली ने विशेष दिव्यांगजन को एक हजार रूपए अतिरिक्त पेंशन देने का आंकड़ा शामिल नहीं होने का जिक्र किया।
ऐसे में जहां मंत्री गहलोत ने जहां सवाल के लिए धन्यवाद करते हुए पूरी योजना का जिक्र किया वहीं एक बार फिर बोले ‘मैं नेता प्रतिपक्ष को आश्वस्त करता हूं कि आपको घर आकर बता दूंगा।’ ऐसे में जूली भी हंस पड़े मंत्री अविनाश गहलोत ने आगे वाक्य जोड़ा, सरकार गरीब, वंचित सबके घर जाती है। आप तो इतने बड़े नेता प्रतिपक्ष हैं। कैबिनेट मंत्री का दर्जा है। आपके घर भी आ सकती है।