Skip to main content

डॉ आचार्य के सृजन पर केंद्रित ‘ शाश्वत समकालीन ‘ का लोकार्पण 21 को

RNE Network

कवि, नाटककार, आलोचक, चिंतक डॉ नंदकिशोर आचार्य के सृजन पर रचित प्रभात त्रिपाठी की पुस्तक ‘ शाश्वत समकालीन ‘ का लोकार्पण 21 दिसम्बर को सांय 6 बजे धरणीधर रंगमंच पर होगा। साहित्य की इस महत्ती पुस्तक को सूर्य प्रकाशन मंदिर ने प्रकाशित किया है।

डॉ प्रशांत बिस्सा ने बताया कि इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता लेखक, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि शायर शीन काफ़ निजाम होंगे। इस अवसर पर स्वयं डॉ नंदकिशोर आचार्य भी अपने विचार साझा करेंगे। पुस्तक का परिचय आलोचक, कवि ब्रजरतन जोशी देंगे। डॉ नंदकिशोर आचार्य के सृजन पर प्रकाशित ये पुस्तक साहित्य के साधकों के लिए तो महत्त्वपूर्ण है ही, साथ ही शोधार्थियों के लिए भी अनुपम कृति है।