6 को निकलेगी शोभायात्रा, 7 फरवरी से करणी कथा का शुभारंभ
Feb 5, 2024, 22:00 IST
- पुरानी गिनानी स्थित हरिराम बाबा के मंदिर के सामने होगी करणी कथा
- डॉ करनी प्रताप सिंह करेंगे मां करणी का गुणगान
बीकानेर शहर की धरती पर पहली बार आयोजित हो रही श्री करणी कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। करणी कथा के शुभारंभ से पूर्व 6 फरवरी मंगलवार को अपराह्न 3:15 बजे सूरसागर स्थित करणी माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पुरानी गिनाणी के विभिन्न मार्गो से होते हुए हरिराम बाबा के सामने स्थित कथा आयोजन स्थल पर पहुंचेगी।
शोभा यात्रा के आयोजन के बाद करणी कथा का शुभारंभ 7 फरवरी को दोपहर 12: 15 बजे होगा। इस कथा के दौरान भजन गायक किन्नू बन्ना मां करणी के भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. गूंजन सोनी , डॉ .सुरेन्द्र कुमार वर्मा , सरजू पुरोहित, राजू पुरोहित, उमाशंकर पुरोहित आदि गणमान्य जनों ने आमजन से करणी कथा में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।


