Movie prime

6 को निकलेगी शोभायात्रा, 7 फरवरी से करणी कथा का शुभारंभ

 
  • पुरानी गिनानी स्थित हरिराम बाबा के मंदिर के सामने होगी करणी कथा
  • डॉ करनी प्रताप सिंह करेंगे मां करणी का गुणगान
आरएनई,बीकानेर। आदिशक्ति महामाया श्री करणी माता की पुण्य कथा आगामी 7 फरवरी से पुरानी गिनानी स्थित हरिराम बाबा मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में आयोजित होगी। संवित सोमगिरि जी महाराज के शिष्य डॉक्टर करणी प्रताप सिंह मां करणी की कथा सुनाएंगे। 6 को निकलेगी शोभायात्रा,  7 फरवरी से करणी कथा का शुभारंभबीकानेर शहर की धरती पर पहली बार आयोजित हो रही श्री करणी कथा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। करणी कथा के शुभारंभ से पूर्व 6 फरवरी मंगलवार को अपराह्न 3:15 बजे सूरसागर स्थित करणी माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पुरानी गिनाणी के विभिन्न मार्गो से होते हुए हरिराम बाबा के सामने स्थित कथा आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। 6 को निकलेगी शोभायात्रा,  7 फरवरी से करणी कथा का शुभारंभशोभा यात्रा के आयोजन के बाद करणी कथा का शुभारंभ 7 फरवरी को दोपहर 12: 15 बजे होगा। इस कथा के दौरान भजन गायक किन्नू बन्ना मां करणी के भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. गूंजन सोनी , डॉ .सुरेन्द्र कुमार वर्मा , सरजू पुरोहित, राजू पुरोहित, उमाशंकर पुरोहित आदि गणमान्य जनों ने आमजन से करणी कथा में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है। 6 को निकलेगी शोभायात्रा,  7 फरवरी से करणी कथा का शुभारंभ 6 को निकलेगी शोभायात्रा,  7 फरवरी से करणी कथा का शुभारंभ