कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पांडिचरी में चुनाव के सह प्रभारी बने
 Apr 20, 2025, 11:57 IST
                                                    
                                                
                                            RNE Network. हमारे लोकप्रिय सांसद व देश के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्त्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेघवाल पांडिचरी विधानसभा के आगामी दिनों में होने वाले चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है। 
 मेघवाल इससे पहले दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों में पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। मेघवाल की पूरे देश मे अपनी खास राजस्थानी वेशभूषा व राज्य की शान पगड़ी से खास पहचान है। पांडिचरी में मेघवाल की सक्रियता 10 साल से है और वहां के प्रवासी राजस्थानियों में उनकी गहरी पैठ है। मेघवाल खुद बीकानेर लोकसभा सीट से 4 चुनाव जीत चुके हैं। मेघवाल को पांडिचरी का सह प्रभारी बनाने पर बीकानेर के भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है। 
 
   
                                            
 मेघवाल इससे पहले दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों में पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। मेघवाल की पूरे देश मे अपनी खास राजस्थानी वेशभूषा व राज्य की शान पगड़ी से खास पहचान है। पांडिचरी में मेघवाल की सक्रियता 10 साल से है और वहां के प्रवासी राजस्थानियों में उनकी गहरी पैठ है। मेघवाल खुद बीकानेर लोकसभा सीट से 4 चुनाव जीत चुके हैं। मेघवाल को पांडिचरी का सह प्रभारी बनाने पर बीकानेर के भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है। 
   

                                                