Skip to main content

Law Minister Jogaram की पोती को सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा में चीटिंग करते पकड़ा

  • सेमेस्टर एग्जाम में कैलकुलेटर के कवर पर लिखे थे नोट्स

RNE Jodhpur-Rajasthan.

परीक्षाओं में नकल ओर चीटिंग के लिए देशभर में कुख्यात हो चुके राजस्थान में अब एक और नकल का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। यहां सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री की पोती को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया है। ताजा मामला जोधपुर की मुगनीराम बांगुर मेमोरियल (MBM) यूनिवर्सिटी से जुड़ा है।

यहां चल रहे सेमेस्टर एग्जाम में फ्लाइंग टीम निरीक्षण के लिए पहुंची तो एक स्टूडेंट के कैलकुलेटर कवर पर पेंसिल से नोट्स लिखे मिले। दो निरीक्षकों की फ्लाइंग टीम ने कॉपी जब्त कर केस बनाकर यूनिवर्सिटी भेज दिया। छात्रा को दूसरी कॉपी देकर एक्जाम लिया।

पता चला है कि नकल करते पकड़ी गई छात्रा राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल की पोती है। जोगाराम पटेल राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता है। मामला सामने आने के बाद विपक्ष मंत्री पर हमलावर हो रहा है।