Skip to main content

Bikaner : सस्पेंडेड सरकारी बाबू सेंधमारी करते पकड़ा गया, फुटेज देख पुलिस हैरान

पुलिस को आशंका : कई चोरियों में भी संलिप्त हो सकता है निलंबित बाबू

RNE Shri Karanpur (Bikaner)

फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी स्कूल के खाते से 70 हज़ार निकालने के आरोप में सस्पेंड चल रहे शिक्षा विभाग के एलडीसी को पुलिस ने चोरी के मामले में अरेस्ट किया है। एलडीसी ने एक शिक्षिका के घर सेंधमारी कर चोरी की वारदात अंजाम दिया है। मामला बीकानेर संभाग के श्रीकरनपुर उपखंड का है।

ये है पूरा मामला

सीआइ सुरेंद्र प्रजापत से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले हुई चोरी के प्रकरण में शुभम बड़भुंजा उर्फ डिप्टी (27) पुत्र महेंद्र निवासी वार्ड 8 को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि, प्रकरण में परिवादिया ने भी इस युवक पर चोरी का संदेह जताया था। सीआइ ने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आशंका जताई कि आरोपी अन्य चोरियों में भी संलिप्त हो सकता है।