नेता प्रतिपक्ष जुली ने विधायकों से चर्चा की, जिले समाप्त करने, योजनाओं के नाम बदलने पर होगा विरोध
RNE Network
राज्य सरकार जहां 16 वीं विधानसभा के तीसरे सत्र की तैयारियों में जुटी हुई है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी सरकार को घेरने की तैयारी के लिए बैठकें कर रहा है। वो बजट सत्र में सरकार को अनेक मुद्धों पर घेरेगा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए कल विधानसभा में उप नेता रामकेश मीणा व अन्य कई वरिष्ठ विधायकों से चर्चा की। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गए जिलों को खत्म करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा करने व पिछली सरकार की विभिन्न योजनाओं के नाम बदलने सहित अनेक मुद्धों पर रणनीति बनाई गई। विपक्ष इस सत्र में ज्यादा हमलावर रहेगा।