Skip to main content

सामोद में ‘नेतृत्व संगम’: राहुल गांधी ने दिए निडरता के मंत्र

  • बच्चों के संग जूडो के दांवपेच दिखाए
  •  दिया मजबूती से खड़े रहने का संदेश

RNE Network

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार को सामोद स्थित खेड़ापति बालाजी आश्रम में चल रहे पार्टी के ‘ नेतृत्त्व संगम ‘ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 17 राज्यों के 49 कार्यकर्ताओं एवं 70 विद्यार्थियों को निडर होकर मजबूती से कार्य करने का प्रशिक्षण दिया।

राहुल गांधी सामोद में करीब 7 घन्टे रुके। इस दौरान आश्रम में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। 10 दिवसीय शिविर में नेतृत्त्व संगम कार्यक्रम पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओ को मजबूत करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में वे कार्यकर्ता शामिल हुए जो बिना किसी लालच के पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

राहुल ने शिविर में आये विभिन्न स्कूलों के 70 बच्चों को जूडो व जुजुत्सु के दांव पेच के माध्यम से समाज मे मजबूती से खड़े रहने के गुर सिखाए। साथ ही हिंसा का जवाब प्यार से देने की बात कही। राहुल ने कहा कि पार्टी की बड़े लीडर से नहीं जमीनी कार्यकर्ताओं से ही पहचान होती है।