Skip to main content

यूट्यूब से ट्रेकिंग सीखी, अकेली पहुंच गई एवरेस्ट के बेस कैम्प, 59 वर्षीय वसन्थी ने नियमित किया अभ्यास, केरल की महिला है

RNE Network

केरल की 59 वर्षीय महिला ने बिना किसी ट्रेनिंग एवरेस्ट बेस कैम्प तक पैदल यात्रा पूरी करने में सफलता हासिल की है।कन्नूर की रहने वाली वसन्थी चेरुवेटिल ने यूट्यूब से ट्रेकिंग की बुनियादी बातें सीखी और फिर चार महीनें तक घर पर ही अभ्यास किया। इस दौरान वसन्थी रोज 4 घन्टे पैदल चली और नियमित रूप से व्यायाम किया। 15 फरवरी को उन्होंने नेपाल के सुरके से अपनी यात्रा शुरू की और 23 फरवरी को दक्षिण बेस कैम्प ( 5364 मीटर ) पहुंची।साथ ले गई मुंडू:

वसन्थी ने अकेले ही 9 दिन में यह यात्रा पूरी की। वसन्थी ने कहा कि मेरी ईच्छा थी कि यदि एवरेस्ट बेस कैम्प पहुंच सकूं तो सेट मुंडू ( केरल की पौशाक ) पहनकर फोटो क्लिक करूं। वह मुंडू अपने साथ ले गई थी।