Skip to main content

हथियार बनाने वाली फैक्टरियों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, उत्पादन बढ़ाने के निर्देश

RNE Network.

एमआईएल यानी मुनिसंस इंडिया लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों की लंबी छुट्टियों को रद्द करने का फैसला किया है । कंपनी की देशभर में 12 आयुध यानी हथियार बनाने वाली फैक्टरियां है।

कंपनी ने अपने कमर्चारियों को दो दिनों से अधिक छुट्टियां न लेने के आदेश जारी करते हुए हथियारों के उत्पादन में बढ़ोतरी के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने यह फैसला पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी के कारण लिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह उत्पादन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लिया गया है।