
Lesbian Relation : तीन बच्चों की माँ बिहार से नाबालिग लड़की को भगा लाई, राजस्थान में उससे शादी कर ली!!
- नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने वाली तीन बच्चों की माँ को जेल भेजा
RNE Network Bihar-Rajasthan.
तीन बच्चों की माँ ने अपनी ही भाभी की नाबालिग बहन को देखा। लड़की उसे इतनी पसंद आई कि उसे दिल दे बैठी। नाबालिग लड़की भी इस अधेड़ महिला के प्यार में पड़ गई। दोनों बिहार से भागकर राजस्थान पहुंच गए। यहां शादी रचा ली और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। बच्ची को ढूंढ रहे घरवालों को इसकी भनक लगी तो पुलिस को बताया। अब नाबालिग को भगाकर शादी करने वाली तीन बच्चों की माँ के साथ उसका पति भी सींखचों के पीछे हैं।
दरअसल बिहार में दरभंगा के गांव से लापता नाबालिग किशोरी के तीन बच्चों की मां से समलैंगिक शादी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाली महिला का नाम का कृति देवी है जो पताही गांव के रहने वाले कृष्णा मांझी की पत्नी है। उसका पति राजस्थान में मजदूरी करता है। उनके नौ और छह साल के दो लड़के और चार साल की एक लड़की है।
पति के मुताबिक, कृति उसे बार-बार ये धमकी देती थी कि वो उसे छोड़ देगी, लेकिन अपनी नाबालिग प्रेमिका को नहीं छोड़ सकती।
बताया जाता है कि कृति नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन की ननद है और पिछले दो सालों से नाबालिग के संपर्क में थी। परिजनों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। दोनों मोबाइल से बात करती रहती थीं।
नाबालिक किशोरी के पिता ने 6 अप्रैल को बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच दोनों समलैंगिक महिला और नाबालिग गुप्त रूप से शादी कर राजस्थान चली गईं।
पति-पत्नी को जेल भेजा :
पुलिस ने शनिवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग को जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया।