Movie prime

सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ

 
  • बीकानेर आज शुष्क ही रहेगा
  • राज्य में दिन का पारा 35 पार
RNE Network दीप पर्व के बाद सोमवार की सुबह बीकानेर में हल्की ठंडी थी। हवा नहीं थी मगर रात को जो पारा गिरा उसका असर सुबह तक भी था। आसमान बिल्कुल साफ था। बादल नहीं थे। इस कारण सुबह से ही खासी चहल पहल थी। बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ राज्य में दिन का पारा 35 तक: प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान भले ही 35 पार हो मगर रात का पारा लगातार कम हो रहा है। जिससे हल्की सर्दी का भी अहसास शुरू हो गया है। रविवार को 17 शहरों में अधिकतम तापमान 35 से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 38 डिग्री रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 11.8 रहा। मौसम विभाग के अनुसार 19 शहरों में न्यूनतम तापमान कल 20 डिग्री से कम दर्ज हुआ। सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ बीकानेर आज भी शुष्क रहेगा: मौसम विभाग के अनुसार आज भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। दिन में तापमान अधिक तो रात में कम रहेगा। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36.6 व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ सुबह हल्की ठंडी, हवा नहीं, आसमान साफ