WhatsApp पर भी Insta की तरह Status के साथ संगीत जोड़ सकेंगे, फिलहाल Android और Iphone पर Beta version उपलब्ध, सभी के लिए जल्द
RNE Network
इंस्टाग्राम की तरह अब लोग WhatsApp पर भी स्टेटस के साथ म्यूजिक जोड़ सकेंगे। फिलहाल यह फीचर परीक्षण के तौर पर चुनिंदा WhatsApp यूजर्स के लिए एंड्राइड और आईफोन पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है।
WhatsApp ने नए बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में म्यूजिक ऑप्शन जोड़ा है। इससे यूजर्स म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं, जो इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध है। लाइब्रेरी के जरिये यूजर्स गाने, आर्टिस्ट या ट्रेडिंग टैक्स को सर्च कर सकते हैं। उन्हें स्टेटस अपडेट में जोड़ सकते हैं। फोटो बेस्ड स्टेटस में म्युजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड की टाइमिंग वीडियो की टाइमिंग के बराबर हो सकती है।
सभी को जल्द सुविधा:
जिनके पास गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp बीटा का लेटेस्ट वर्जन या आईफोन पर टेस्टफ्लाइट एप है, फिलहाल वे इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। फीचर को दोनों प्लेटफार्म पर स्टेबल अपडेट के साथ जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जायेगा।
कलाकार की प्रोफाइल देख सकेंगे:
स्टेटस देखने वाले गाने के लेबल पर टेप कर सकेंगे। ऐसा करने पर एक पॉप अप ओवरप्लेय खुलेगा, जिसमे कलाकार का नाम व एलबम आर्ट दिखाई देगा। ओवरप्लेय में तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप कर उस कलाकार की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल भी देखी जा सकेगी।