
राम मंदिर के 14 किलोमीटर के दायरे में शराब, मांस नहीं बिकेंगे
RNE Network.
अयोध्या धाम के पावन राम मंदिर तक जाने वाले रामपथ पर अब शराब व मांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अयोध्या नगर निगम ने राम पथ के 14 किलोमीटर के दायरे में शराब व मांस की बिक्री पर रोक लगाई है। अयोध्या और फैजाबाद को जोड़ने वाले इसी पथ पर राम मंदिर है। इस इलाके में पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, इनवियर के विज्ञापन पर भी रोक लगाई गई है। निगम का कहना है कि यह फैसला शहर की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।