Movie prime

Loksabha Elections 2024 : आचार संहिता में 400 करोड़ की शराब, नकदी, अन्य सामग्री जब्त कर राजस्थान देश में सबसे आगे

 
  • राजस्थान में 400 करोड़, महाराष्ट्र में 277 करोड़, पंजाब में 151 करोड़, दिल्ली में 125 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई
  • राजस्थान के 14 जिले ऐसे जिनमें 15-15 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई
आरएनई, नेटवर्क। राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 507.44 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 400.44 करोड़ रुपये से ज्यादा है। Loksabha Elections 2024 : आचार संहिता में 400 करोड़ की शराब, नकदी, अन्य सामग्री जब्त कर राजस्थान देश में सबसे आगे राजस्थान टॉप-महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली से आगे : सीजर के मामले में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। आचार संहिता लागू होने के बाद महाराष्ट्र में 277 करोड़ रुपये, पंजाब में 151 करोड़, दिल्ली में 125 करोड़, पश्चिम बंगाल में 95 करोड़, तमिलनाडू में 78 करोड़, तेलंगाना में 70 करोड़, कर्नाटक में 68 करोड़, गुजरात में 64 करोड़ और मध्य प्रदेश में 59 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं। 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 14 जिलों में 15-15 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है। Loksabha Elections 2024 : आचार संहिता में 400 करोड़ की शराब, नकदी, अन्य सामग्री जब्त कर राजस्थान देश में सबसे आगे
  • इन 14 जिलों में 15 करोड़ से अधिक की जब्ती :
  • जोधपुर: 39.31
  • पाली: 27.22
  • जयपुर: 26.96
  • उदयपुर: 25.33
  • अलवर: 23.18
  • नागौर: 22.03
  • चूरू: 21.84
  • झुंझुनू: 20.46
  • भीलवाड़ा: 20.24
  • दौसा: 19.79
  • बाड़मेर: 19.40
  • श्रीगंगानगर: 18.94
  • चित्तौड़गढ़: 17.39
  • बीकानेर: 15.47
सबसे ज्यादा 128.74 करोड़ की ड्रग्स-शराब : गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च, 2024 से अब तक 23 करोड़ 72 लाख रुपये नकद, लगभग 95 करोड़ 61 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 33 करोड़ 13 लाख रुपये कीमत की शराब और 39 करोड़ 7 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 314 करोड़ 75 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा 1 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च, 2024 से अब तक 22 करोड़ 76 लाख रुपये नकद, लगभग 48 करोड़ 58 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 27 करोड़ 5 लाख रुपये कीमत की शराब और 31 करोड़ 19 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, 269 करोड़ 89 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 95 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं। इन एजेंसियों ने की कार्रवाई : इन संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। Loksabha Elections 2024 : आचार संहिता में 400 करोड़ की शराब, नकदी, अन्य सामग्री जब्त कर राजस्थान देश में सबसे आगे