Movie prime

श्री डूंगरगढ़ थाने में छात्राओं के दादा ने लिखाई रिपोर्ट

 
आरएनई ,बीकानेर। शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा दो छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्राओं के दादा की ओर से श्री डूंगरगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी गई है। श्री डूंगरगढ़ थाने में छात्राओं के दादा ने लिखाई रिपोर्टपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 11 फरवरी की शाम को उसकी पौत्री व उसकी एक सहेली उसके घर पढ़ाई कर रही थी। श्री डूंगरगढ़ थाने में छात्राओं के दादा ने लिखाई रिपोर्टतभी उसने दोनों को कुछ सामान लेने दुकान की ओर भेजा। कुछ ही देर मे दोनों रोते हुए घर आई और पूछने पर बताया कि शराब के ठेके पर काम करने वाला राजूसिंह, निवासी पड़िहारा, रतनगढ़ एक अन्य गांव के युवक ने बालिकाओं को गंदे ईशारे करते हुए छेड़छाड़ की। श्री डूंगरगढ़ थाने में छात्राओं के दादा ने लिखाई रिपोर्टजब दोनों ने मना किया तो जबरदस्ती अपने घर बुलाने का कहने लगे, दोनों लड़कियों ने मना कर दिया और घर आकर परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। श्री डूंगरगढ़ थाने में छात्राओं के दादा ने लिखाई रिपोर्ट