Skip to main content

बीकानेर: पूगल कॉलेज को ताला लगा गोदारा के साथ सड़क पर उतरे स्टूडेंट

RNE, Poogle.

राजस्थान के कॉलेजों में पढ़ाई होना तो दूर की बात अब क्लासेज भी नहीं लग रही है। स्टूडेंट आक्रोशित हैं और कॉलेजों को ताला जड़ सड़क पर उतर रहे हैं। मांग एक ही है-छात्रसंघ चुनाव करवाओ।

बीकानेर में एनएसयूआई लगातार इस मुद्दे पर आंदोलित है। जिलेभर में आंदोलन चल रहा है और हर दिन कहीं न कहीं कॉलेज बंद कर छात्र सड़क पर उतर रहे हैं। सोमवार को भी छात्र नेता श्रीकृष्ण गोदारा की अगुवाई में पूगल में छात्रों का गुस्सा फूटा। यहां कॉलेज को ताला लगाकर छात्र सड़क पर उतर आये। कॉलेज के आगे प्रदर्शन किया और नारे लगाते हुए सड़क पर निकल पड़े।

छात्रों का प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार कार्यालय पहुंचा और तहसीलदार को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में खेमाराम भींचर , सावरलाल भादू ,खेताराम गोदारा, हुक्माराम भींचर , सुनील रिनवा ,पेमाराम बुढ़िया, सवाई बुड़िया , भुपेंद्र भादू, सिकु परिहार, जसवंत सुथार, अभिषेक जोशी, भरत आदि छात्र नेता शामिल रहे।