Movie prime

Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को

 
  • चुनाव का पर्व-देश का गर्व
  • मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखें घोषित की
  • 96.88 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाताओं को 543 सांसद चुनने का मौका
  • चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी साथ होंगे
  • 19 अप्रेल से 01 जून तक 07 चरणों में होगी वोटिंग
  RNE, BIKANER . लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई। लोकसभा चुनाव 19 अप्रेल से 01 जून तक 07  चरणों में होंगे। वोटों की गणना 04 जून को होगी। पूरी चुनावी प्रक्रिया 06 जून तक पूरी होगी।  राजस्थान में चनुाव पहले दो चरणों में होंगे। Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को चुनाव की तारीखें घोषित की। इस दौरान उपचुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीरसिंह सहित चुनाव आयोग की पूरी टीम उनके साथ रही। Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र पर देश ही नहंी दुनिया की नजर है। पूरे देश में कलेक्टर, एसपी सहित सभी स्टेकहोल्डर से बात करने के साथ ही विश्वस्त करेंगे कि पूरी तैयारी हो चुकी है। Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को   Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को चुनाव का पर्व-देश का गर्व:
  • 2.38 लाख मतदाताओं की उम्र 100 से अधिक
  • 543 लोकसभा सीटें हैं देश में
  • 96.88 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता
  • 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन
  • 1.5 करोड़ पोलिंग ऑफिसर
  • 55 लाख ईवीएम
  • 49.72 करोड़ पुरूष मतदाता
  • 47.15 करोड़ महिला मतदाता
  • 48044 थर्ड जेंडर मतदाता
  • 1.84 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष
  • 19.74 करोड़ की उम्र 20 से 29 वर्ष
  • 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 2.38 लाख
  • 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1.85 करोड़ मतदाता
Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को   88.35 लाख दिव्यांग मतदाता पिछले चुनाव से अब तक 07 करोड़ से ज्यादा मतदाता बढ़े। लोकसभा चुनाव 2019 से 2024 के बीच देश में 07 करोड़ से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं। वर्ष 2.19 के चुनाव में 89.6 करोड़ मतदाता थे। इस वर्ष यानी 2024 के चुनाव के पहले मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ हो चुकी है। Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को Loksabha Election 2024 : 07 चरणों में 19 अप्रेल से 01 जून तक वोटिंग, राजस्थान में दो चरणों में वोटिंग, गणना 04 जून को