Skip to main content

लोकानुरंजन मेला जोधपुर में 23 मार्च से, 700 कलाकार देंगे प्रस्तुति, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कर रही है तीन दिन का आयोजन

RNE Network

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का राष्ट्रीय स्तर का लोकानुरंजन मेला 23 से 25 मार्च को जयनारायण व्यास स्मृति भवन ( टाउन हॉल ) जोधपुर में आयोजित होगा।अकादमी सचिव अजीत सिंह राजावत ने बताया कि मेले में देश के 10 राज्यों के लगभग 700 कलाकार अपनी परंपरागत लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक केंद्रों, पटियाला चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी, चंडीगढ़ व हरियाणा कला परिषद आदि के सहयोग से आयोजित हो रहा है।