Skip to main content

पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा आज प्रेस कांफ्रेंस में चर्चित फोन टैपिंग प्रकरण को लेकर करेंगे बड़ा खुलासा

RNE, STATE BUREAU .

पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के चर्चित फोन टैपिंग प्रकरण को लेकर आज बड़ा खुलासा होगा। ये दावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक्स पर एक ट्वीट के ज़रिए किया है।

शर्मा ने आज सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि फोन टैपिंग प्रकरण को लेकर वे आज शाम तक बड़े खुलासे करेंगे। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि इन खुलासों में फोन टैपिंग के ऑडियो कहां से आये और इन्हें किस तरह से वायरल किया गया, इस बारे में भी तफ्सील से बताया जाएगा।

शाम को होगी प्रेस कांफ्रेंस

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा आज शाम को अपने स्वेज फार्म स्थित दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसमें वे फोन टैपिंग प्रकरण से जुड़ी अंदरूनी मामलों का खुलासा करेंगे।

भाजपा में जाने के संकेत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी रहे लोकेश शर्मा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की भी सुगबुगाहट है। सूत्रों के अनुसार लोकेश शर्मा की भाजपा में एंट्री को लेकर कवायद जारी है। उनकी पिछले दिनों भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से ‘गुपचुप’ मुलाकातें भी होना सामने आया है।

बताया जा रहा है कि भाजपा में एंट्री को लेकर उनकी हालिया नियुक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक के बीच बातचीत हो चुकी है। ‘दल-बदल’ को लेकर अब बस सही वक्त का इंतज़ार हो रहा है।