Movie prime

Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया

 
RNE, NETWORK. अब तक हंगामे की भेंट चढ़ा संसद का शीतकालीन सत्र आज से सामान्य रूप से चलने के आसार हैं। आज से संसद के दोनों सदनों, लोकसभा व राज्यसभा में सामान्य कामकाज की उम्मीद जगी है। Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच सोमवार को सुलह हुई है। उससे ही आज से सुचारू कार्यवाही की उम्मीद जगी है। Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की संविधान पर चर्चा की मांग को सरकार ने मान लिया है। लोकसभा में 13-14 दिसम्बर और राज्यसभा में 16-17 दिसम्बर को चर्चा होगी। सत्र के पहले दिन से सरकार व विपक्ष के मध्य गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष अडाणी, मणिपुर हिंसा, संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर अड़ा था। Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया Loksabha : कई मसलों पर सरकार व विपक्ष में सुलह, अध्यक्ष ओम बिरला ने सेतु का काम किया