Loksabha Election : 96 सीटों पर वोटिंग शुरु, अखिलेश, अधीर रंजन, शत्रुघ्न, महुआ मोइत्रा का फैसला
- Loksabha Election 2024 :
- चौथे चरण का मतदान शुरू
- 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर में मतदान
- 96 सीटों पर वोटिंग, 1717 प्रत्याशी मैदान में
- 343 सीटों पर चौथे चरण के साथ हो जाएगी वोटिंग
RNE Netwrok.
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आज मतदान आरम्भ हो गया है। इस चरण में लोकसभा की 96 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। ये सीटें 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की है। इन 96 सीटों के लिए 1717 उम्मीदवारों के मध्य मुकाबला है।
आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा उनमें अखिलेश यादव, अधीर रंजन चौधरी, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा, मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा, क्रिकेटर यूसुफ पठान भी शामिल है। आज आंध्रा की सभी 25 व तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं।
इस चरण में आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों व ओडिसा विधानसभा की 147 में से 28 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर में मतदान हो रहा है। आज की 96 सीटों पर मतदान होने के बाद लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 379 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।