
Loot in Bikaner : लूट की FIR में चांदसिंह का नाम, यह शख़्स कंपनी मालिक का परिचित
RNE Bikaner.
बीकानेर में एक दिन पहले हुए लूट के बड़े मामले में कई पेंच उलझते दिख रहे हैं। शक की सुईं परिचितों की तरफ जा रही हैं वहीं लूट के पीछे कोई लेन देन का मामला होने का वहम भी होने लगा है।
दरअसल बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लूट के जिसके साथ हुई, उसी ने एक के खिलाफ नामजद एफआईआर करवाई है, जो चूरू का रहने वाला है।प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ के हवाले से सामने आई जानकारी में बताया कि संपत शर्मा के साथ लूट हुई। संपत ने एफआईआर में चांद सिंह का जिक्र किया है। चांद सिंह इस कंपनी के मालिक राम अवतार का परिचित है और मूल रूप से चूरू का रहने वाला है।
थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण का कहना है, एफआईआर में जिस चांद सिंह का जिक्र किया गया है उसकी धरपकड़ के लिए टीम लगी हुई है। चांद सिंह से पूछताछ के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में खुलासा करने की स्थिति में नहीं है लेकिन काफी कुछ स्थिति अब स्पष्ट हो रही है।
मामला यह है:
संपत और मुकेश नामक दो युवक बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए लेकर वापस ऑफिस जा रहे थे कि रास्ते में उनके साथ इंद्रा कॉलोनी के भैरुजी मंदिर के पास लूटपाट की गई। पुलिस ने एक कार का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला है। इस कार की तलाश की जा रही है। इसके लिए टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।