Skip to main content

Loot in Bikaner : 01.43 करोड़ की लूट के मामले में चुरू से शेरसिंह गिरफ्तार, 29 लाख रुपए बरामद

  • बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही 
  • मात्र 48 घंटों में लूट की वारदात का किया खुलासा।
  • गिरफ्तार मुल्जिम शेरसिंह से 29 लाख रुपए बरामद।

RNE Bikaner. 

बीकानेर की इंद्रा कॉलोनी में लूट की वारदात के सभी तार चुरू जिले से जुडते जा रहे हैं। पुलिस ने लूट की वारदात का लगभग खुलासा कर दिया है। एक आरोपी शेरसिंह को चुरू से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट के 29 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

ये कहानी आई सामने : 

02 अप्रैल को सम्पत शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैं व मेरा सहकर्मी मुकेश सारस्वत स्कूटी नम्बर RJ07 GS 6052 पर ईन्द्रा कॉलोनी स्थित सेठ रामअवतार जी के घर से एक करोड तियालिस लाख पच्चास हजार रुपये व बैक चैक बुक व दिगर कागजात लेकर निकले थे। हम भैरुजी मंदिर से इन्द्रा कॉलोनी वाले रास्ते पर निकल रहे थे कि पीछे से एक स्विफट गाडी जिसके नम्बर RJ07- CC, 777 लिखे हुए थे पिछे से आकर हमारे आगे रोककर हमे रुकवाया। कार मे ड्राईवर सहित तीन लोग थे उनमे से एक व्यक्ति नीचे उतरा जिसके हाथ मे पिस्टल थी। मुझे धमकाकर एक करोड तियालिस लाख पच्चास हजार रुपये और बैंक ऑफ बडोदा की चैक बुक व अन्य दस्तावेज वाला बैग छीन कर भाग गये।

पुलिस ने ये किया : 

आईजीपी रेन्ज बीकानेर ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एएसपी सौरभ तिवाडी, डीएसपी विशाल जांगिड के सुपरविजन में सौरभ तिवाडी के नेतृत्व मे SIT (विशेष अनुसंधान टीम) का गठन किया। इसके साथ ही सभी टीमो को अलग-अलग टास्क दिया गया। घटना में शामिल सभी मुल्जिमो को टीम द्वारा नामजद किया गया।

घटना प्रार्थी के दोस्त एवं हर दिन आने वाले आरोपी चांदसिंह पुत्र महावीर सिंह जाति राजपुत निवासी घंटेल पुलिस थाना सदर जिला चुरु घटना का मुख्य आरोपी होकर मास्टर माइन्ड है। उसने अपने अन्य सहयोगी अंशुल उर्फ मोंन्टु पुत्र लालसिंह जाति राजपुत निवासी घंटेल पुलिस थाना सदर जिला चुरु, किशनसिंह के स्वीफट गाडी से आकर रेकी कर बैक ऑफ बडौदा से स्कुटी पर एक करोड तयालिस लाख पच्चास हजार की नगदी ले जाते को आरोपीगणो ने भैरुजी मंदिर ईन्द्रा कॉलोनी के पास आडे फिरकर रोका तथा नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये।

पुलिस टीमो ने षडयंत्र में शामिल एवं लूटी गई राशी को छुपाने के आरोप में शेरसिंह पुत्र करणीसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी घंटेल पुलिस थाना सदर जिला चुरू को धारा 309(4) सहपठीत धारा 61(2) (बी), 317(1) बीएनएस में गिरफतार कर 29 लाख रुपयें बरामद किये गये।