
Loot in Bikaner : इंद्रा कॉलोनी में व्यापारी के कर्मचारियों से 1.40 करोड़ की लूट
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां इंद्रा कॉलोनी में एक व्यापारी के दो कर्मचारियों से 1.40 करोड़ लूटे गए हैं। वारदात की सूचना के साथ ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है।
मामला यह है :
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन्द्रा कॉलोनी में एक मंदिर के पास व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारियों के साथ यह लूट हुई है। उनके पास से अज्ञात लूटरों ने लगभग एक करोड़ 40 लाख से ज्यादा की राशि लूटी है। बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे है।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक व्यापारी सारस्वत का तीर्थ स्तंभ पर आईसीएमएल का ऑफिस है। उसके दो कार्मिक मुकेश व संपत रूपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे कि अचानक नकाबपोशों ने उससे यह बैग छिन लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी है।