सूदखोरी के कंपीटीशन में लूट : प्रतिद्वंद्वी इमरान का 700 ग्राम सोना, 25 किलो चांदी लुटवाई
- एसपी तेजस्वनी गौतम ने किया खुलासा: 07 आरोपी गिरफ्तार
- राकेश जाट, मनोज जाट और दिनेश बिश्नोई ने लूट की
- नारायण सोनी, विवेक सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी और शेख अमिरुल हुसैन ने प्लानिंग की
- कोतवाली के पास सोना-चांदी टेस्टिंग करवा लौट रहा था इमरान
- चौखूंटी पुलिया के पास तीन युवकों ने लूट लिया
- लुटेरे स्कूटी छोड़ भागे, उसी से पकड़ में आये
RNE, BIKANER .
बीकानेर के चौखूंटी इलाके में सोने-चांदी की लूट के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने लूट के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी लूट सूदखोरी के कारोबार में कंपीटीशन से जुड़ी हुई है।
इमरान की जुबानी, लुटने की कहानी : कब, कैसे हुई लूट
मो. इमरान पुत्र मौ.ईशाक निवासी प्रताप बस्ती चौखुटी ने दर्ज करवाया कि दिनांक 02.07.2024 के वक्त 9 बजे लगभग 700 ग्राम सोना की बालीया व कच्ची चांदी 25 किलो एसकेवाई गोल्ड टैस्टीगं सेन्टर कोतवाली थाने के पीछे से लेकर मेरे घर की तरफ रवाना हुआ था। मैं मेरी स्कूटी पर सवार था वक्त करीब 09.15 बजे कब्रिस्तान वाली गली प्रताप बस्ती पहुंचा तो तीन लडके एक स्कूटी पर सवार होकर पीछे से आये। पिस्टल कान के पास लगाई ओर बोलेए रुको नही तो मार देंगे। स्कूटी पर लात मारी और मुझे गिरा दिया। मुझे मारने लगे और मेरी माल वाली थैली जिसमे 25 किलो चांदी और 700 ग्राम सोना था वो छीन कर अपनी स्कूटी मे डालने लगे। मै चिल्लाने लगा पर कोई मदद के लिये नही आया। कोशिश कर के खडा हुवा ओर उनकी स्कूटी को पकडने भागा। उनकी स्कूटी अनबैलेंस हुई ओर वो गिर गये। एक ने उठकर मेरा गला पकड लिया और पिस्टल से मुझे डराया। वे मुझे मारपीट कर के समान का थैला लेकर भाग गये और उनकी स्कूटी वही रह गई।
एसपी तेजस्वनी की जुबानी जानिये लूट की कहानी :
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- चौखूंटी क्षेत्र में मंगलवार रात गोल्ड लोन का काम करने वाले युवक से सात सौ ग्राम सोने और करीब पच्चीस किलो चांदी की लूट की गई थी। वारदात से पहले युवक की रैकी की। जब वह चौखूंटी के पास एक सूनसान गली में गया तो मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए। लूट की घटना राकेश जाट, मनोज जाट और दिनेश बिश्नोई ने की थी। नारायण सोनी, विवेक सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी और शेख अमिरुल हुसैन ने लूट की प्लानिंग की थी।
इसलिए हुई लूट :
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि लूट की प्लानिंग करने वाले आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी का गोल्ड लोन का काम है। इसी तरह इमरान भी सोने-चांदी पर उधार देकर ब्याज वसूलता है। मार्केट में दोनों के बीच कॉम्पिटिशन है और दुकान भी पास-पास है। इन दिनों इमरान का काम अच्छा चल रहा था।
स्कूटी छोड़ भागे और पकड़े गए :
एसपी ने बताया- लक्ष्मीनारायण सोनी ने राकेश, मनोज और दिनेश को किराए पर लिया था। इन लोगों को लूट की जिम्मेदारी दी गई। इन सबके बीच डील हुई थी। लक्ष्मीनारायण और नारायण सोनी दोनों मामा भांजे हैं। लुटेरे वारदात करने स्कूटी पर गए थे। घटना के बाद स्कूटी को मौके पर छोड़कर भाग गए। स्कूटी नई है। ऐसे में एजेंसी से संपर्क किया गया। डिटेल लेने के बाद मेघासर गांव से युवकों को पकड़ा गया। लक्ष्मी नारायण सोनी मेघासर गांव का रहने वाला है। युवक लूट के बाद मेघासर भागे थे। एक के बाद एक लुटेरों को पकड़ लिया गया।
इन थानेदारों की रही विशेष भूमिका :
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले के खुलासे में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत और कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार की विशेष भूमिका रही।